Ticker

6/recent/ticker-posts

Mobile Number Sim Card Swap Fraud In Hindi [Fraud Call Se Bank Ac Ko Bacahye]

Mobile Number Sim Card Swap Fraud क्या है?
Sim card swap fraud का मतलब है कि आपका Sim Card Swap होकर किसी दूसरे व्यक्ति के पास चला जाएगा,
मतलब कि अगर आपका Sim Card Swap हो जाता है, तो उसका कोई गलत इस्तेमाल कर सकता है,
Mobile Number Sim Card Swap Fraud In Hindi [Fraud Call Se Bank Ac Ko Bacahye]



Sim Card Swap Fraud क्यो किया जाता है?

Sim swap fraud इसलिए किया जाता है, कि कोई आपका Bank Account, Credit Card, Debit Card (ATM) की जानकारी प्राप्त करना चाहता है, और उसका गलत इस्तेमाल करना चाहता है,
मतलब कि इन सभी जानकारी के जरिए वो आपका पूरा बैंक खाता खाली कर सकता है, 
तो इसका मतलब साफ साफ है कि आपके बैंक खाते से कोई पैसा निकालने के लिए आपका Sim Card Swap कर ता है, 

Sim Card Swap Fraud कैसे होता है?

Sim swap 3 तरीके से किए जाते है,

1. Upgrade Sim Swap Trick


अगर कोई आपका Sim swap  चाहता है, तो वो Sim को Upgrade करवाने के बहाने swap कर सकता हैै, मानो के  कोई Call कर ता है, और आपको  है, कि आपका  पुराना हो गया है, और आने वाले कुछ दिनों में आपका Sim Card  हो जाएगा और  उसे दुबारा से शुरू करवाने के लिए  हमारे स्टोर आना होगा और अपना आधार कार्ड नंबर दे आपको नया सिम खरीदना होगा, अगर आप चाहे तो आप अपने आधार कार्ड नंबर Call द्वारा बताकर भी अपना Sim Card ऑनलाइन Upgrade करवा सकते है,

और आप सोचते हैं कि कहा Store पर जाए और टाईम निकाल कर नया सिम Upgrade करवाए,

अगर Call पर आधार कार्ड नंबर बताने से हो जाता है तो फालतू में क्यो Store जाये,
ये सोचकर आप उसे अपना आधार कार्ड नंबर बताते हैं, उसके बाद आपसे वो कहेगा कि आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 या 8 अंको का मेसेज आएगा(जिसे OTP कहा जाता हैं) वो अंक बताइए, और आप वो OTP कोड बताएंगे उसके कुछ समय बाद(20 से 30 मिनट में) ही आपका Sim Swap हो जाता है,
लेकिन वो आपको बोलेगा कि आपका Sim Upgrade होने की प्रक्रिया में रहेगा और अगले 24 घंटे बाद आपका Sim फिरसे Active (शुरू) हो जाएगा,
मतलब अगले 24 घंटे में वो आपका Bank Account साफ कर देगा इसका आपको पता भी नहीं चलेगा,

क्योकि आपका Bank Account पर Register किया हुआ मोबाइल नंबर उसके पास है, तो Bank Account से पैसे निकालते हैं उसके मेसेज भी उसके पास जायेगे और आप अगले 24 घंटे ख़त्म होने की राह में होते हैं,

2. Upgrade Sim Trick 2


Sim Card Swap करने का दूसरा तरीका ये भी है,
जैसे हमने आपको उपर बताया है, ठीक वैसे ही इसमे आपको आधार कार्ड के नंबर देने के बदले आपको कहा जाता है कि आपके मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना (Message Send) करना है,
और उस मेसेज को 121 या किसी और नंबर पर भेजना है, मेसेज में आपको वो 20 अंको का नंबर बताएगा और उस नंबर को लिख कर आपको अपने Sim Card Operator Company के नंबर पर भेजने के लिए कहता है,
आपको जो 20 अंको का नंबर दिया जाता है वो नंबर होता है एक खाली (बिना कोई Mobile Number का) Sim Card का जो 20 ya 30 रुपये का मिलता है, वो खाली सिम कार्ड के उपर जो 20 अंक होते हैं उसे लिख कर आप किसी भी पुराने नंबर से Company को भेजते हैं, तो जो आपका पुराना Sim Card है वो बंद हो जाएगा और आपने जो खाली (Sim Card के उपर लिखे 20 अंक वाला) था उस Sim Card पर आपका नंबर Swap हो जाएगा,
तो इसका मतलब कि आपका Sim Card Swap Fraud हो गया है,

3. MNP

Sim Card Swap Fraud करने का ये तीसरा तरीका है, 
जैसे आपको उपर दो तरीके बताए ठीक उसी तरह इस तरीके में आपसे मेसेज भेजने के लिए कहा जाएगा जो मेसेज होगा इस तरह POST 0987654321 Port के  आपका मोबाइल  लिख कर 1900  सेंड करना,
आपसे ये मेसेज भेजने के लिए कहेगा और उसके बाद आपके मोबाइल पर MNP Code का मेसेज मिलेगा उसका Code देने के लिए कहा जाएगा,
Sim Card Swap Fraud करने वाला आपसे कुछ ऐसे बात करेगा कि आप उसपे भरोसा कर ही लोगे, जैसे आपसे कहेगा कि Network ठीक करने का काम चल रहा है, तो अगले कुछ दिनों के लिए आपका मोबाइल नेटवर्क बंद हो सकता है, माना कि आपको इस बात पता आपके Sim Card को बंद होने के अगले 10 ya 20 घंटे में चल जाएगा पर तब तक आपका Bank Account खाली हो चुका होता है,

Mobile Number Sim Card Swap Fraud In Hindi [Fraud Call Se Bank Ac Ko Bacahye]

Bank Account को बचाने के लिए आपको जो उपर जानकारी दी गई है, उसे अच्छे से पढ़े क्योंकि आपका Sim Card Swap Fraud होने के बाद आपका Sim Card जिस जिस Bank Account के साथ Register है, उन सभी Bank Account से पैसे निकाले जा सकते हैं,

ऐसा बहोत सुना है मैंने की Call आया था और मेसेज में आए अंक (OTP) देने पर इसने पैसे Bank Account से गायब हो गए, उतने गायब हो गए,
Fraud करने वाले के ऐसे तरीके होते हैं, जो सामने वाले को बर्फ की तरह पिघला देता है, और उसका भरोसा जीत लेता है, 
Fraud व्यक्ति जो आपसे Call करके पूछेगा कि आपका ATM कार्ड जो है, वो बंद हो जाएगा क्योकि आपने अपना Aadhar Card नंबर लिंक नहीं किया है,

एक बात आप नोटिस करना की Fraud कॉल वाला आपसे ये नहीं बोलेगा कि आपका SBI ATM Card बंद होने वाला है, आपका ICICI, HDFC Bank ATM Card बंद होने वाला है, वो सिर्फ़ ATM Card ही बोलेगा, 

और उसे चाहिए होते हैं सिर्फ़ आपके Debit Card (ATM) Number जिसके लिए वो पहले आपके Aadhar Card नंबर पूछेगा और ये अनुमान लगाएगा कि मुर्गा फँस गया, उसे आधार Card नंबर से कोई लेना देना नहीं होता है, जब आप अपना Aadhar Card नंबर बताएंगे उसके बाद वो आपसे ATM Card नंबर बताने के लिए कहेगा, उसके बाद Expiry Date पूछेगा, उसके बाद आपको अपना ATM Card की दूसरी साइड पर लिखे CVV Code पूछेगा, किसी भी Online (Transaction के लिए CVV कोड की आवश्यकता होती है) 
उसके बाद अगर आप अपने Bank Account से Register Mobile Number पर आने वाला 8 अंको का Code (OTP) बताते हैं उसके तुरंत बाद ही आपके पैसे Bank Account से निकल जायेगे,

एक बात हमेशा याद रखे की कोई भी Bank आपसे Call, Email, या SMS के जरिए आपकी Bank Account से संबंधित जानकारी नहीं पूछती है, तो Call, Email या SMS से किसीको अपनी Bank Account की जानकारी शेयर ना करे,

Debit Card की Online Transaction Limits अलग अलग होती है, अगर आपके पास Master या VISA Debit Card है तो उसमें एक बार में 40,000 रुपये तक का Transaction हो सकता है, और एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 75,000 रुपये रुपए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है, 

Mobile Number Sim Card Swap Fraud करने के लिए आपका Mobile Number क्यो निशाना (Target) बनाया जाता है

Fraud करने वाला Website बनाकर वायरल करते हैं,
जो आपको भी Whatsapp मेसेज में मिलते होगे, 
जिसके कुछ उदाहरण आपको नीचे बताता हू, 
  • जल्दी से Offer का लाभ ले किसी भी Company के Mobile Number पर 50 GB तक 4G Data पाए, जल्दी से जल्दी लिंक को ओपन करके अपना Mobile Number Register करे, और मेसेज में ये भी लिखा होता है मैंने 20GB ले लिया 😂 जिसमें कभी भी कुछ नहीं मिलता,
  • आज ही जीते Paytm पर 500 रुपये तक Cash अभी लिंक ओपन करके Register करे, Offer सीमित समय के लिए, 
  • दिवाली बोनस धमाका ऑफ़र अभी जीते 20,000 तक के Online खरीदी करने के कूपन, 
  • और ऐसे बहोत से मेसेज मिलते हैं, जिसमें लुभावने ऑफर दिए जाते हैं आपके Mobile Number Register करवाने के लिए,
उपर बताई सभी ऑफ़र में आपको अपना Mobile Number Register करने के लिए कहा जाता है, जिससे आपके लालची होने की जानकारी सामने वाले को पता चल जाती है, 
और उसी के कारण आपके Mobile Number Sim Card Swap Fraud करने के लिए निशाना बनाया जाता है, 

तो Friend ये बात हमेशा रखे की Whatapp पर आने लुभावने ऑफ़र वाले लिंक को ओपन ना करे और mbe भी अपना Mobile Number Register ना करे, 
हम आशा करते हैं कि आपको हमारी ये जानकारी Mobile Number Sim Card Swap Fraud In Hindi [Fraud Call Se Bank Ac Ko Bacahye] पसंद आई हो, और अच्छे से समझ आई हो,
आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके हमे जरूर बताए, 

नीचे दिए शेयर Buttons से अपने दोस्तों को ये जानकारी शेयर करना ना भूलें,


Post a Comment

2 Comments

Aapka Is Post Ke Related Sawal Hai To Yaha Comments Karke Puch Sakte Hai, Ham Jald Hi Aapki Help Karege