क्या आपके पास 1 से ज्यादा instagram account है? और आप अपने 1 Instagram Account permanently Delete करना या Temporarily Deactivate करना चाहते हैं? तो आज हम आपको इस पोस्ट में दो तरीके बतायेंगे,
instagram account permanently delete कैसे करे, और अगर आप अपना Instagram Account कुछ दिनों के लिए छिपाना चाहते हैं, तो अपना instagram account temporarily disable कैसे करे,
और अगर आप कुछ दिनों के लिए अपने instagram अकाउंट को छिपाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अपना instagram account Temporarily Deactivate कर सकते हैं, इस पोस्ट में आपको दोनों तरीके बतायेंगे,
Instagram Account permanently Delete कैसे करे
Note : कृपया याद रखे कि instagram account Permanently delete किया गया अकाउंट आप दुबारा से re-activate नहीं कर सकते है, अगर आप कुछ दिनों के लिए अपना id बंद करना चाहते हैं, तो आप instagram Temporarily disable कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे बताई गई है,
स्टेप: 1, अपने मोबाइल में Chorme browser ओपन करे ( आप गूगल या कोई भी ब्राउजर का ईस्तेमाल कर सकते हैं)
Step :2, permanently delete my instagram search करे, (google voice search भी कर सकते हैं) या इस लिंक को ओपन करके आप सीधा उस पेज पर जा सकते हैं, Permanently Delete Instagram Account
Step: 3, अपना instagram account username password भरे और लॉगिन करे,
स्टेप :3, why do you to delete के सामने दिए गए Reasons में से कोई 1 reason सिलेक्ट करे जिस reason से आप अपना instagram account permanently delete करना चाहते हैं,
स्टेप :4, नीचे अपना Password भरे और Delete_ वाले ब्लू बटन पर क्लिक करें,
Done, अब आपका instagram account permanently delete हो गया है, जिसे आपके फ्रेंड या Followers को दिखना बंद हो गया होगा,
Instagram Account Temporarily Deactivate कैसे करे
स्टेप :1, अपने मोबाइल में Chorme Browser या कोई और ब्राउजर ओपन करे, (यह सेटिंग आपको आपके मोबाइल में Instagram Application में नहीं मिलेगी इसलिए आपको ये ब्राउजर से करना पड़ेगा)
स्टेप :2, www.instagram.com वेबसाइट ओपन करे, (आप Google Voice Search में instagram बोल कर भी सर्च करके instagram साइट पर पहुंच सकते हैं)
स्टेप :3, अपना वो instagram account लॉगिन करे जिस instagram account को आप Temporarily Disable करना चाहते है,
स्टेप :4, लॉगिन करने के बाद अपनी Profile पर जाए, और Edit Profile में जाये,
स्टेप :5, नीचे की तरफ स्क्रोल करे वहा आपको Temporarily Disable My Account का ऑप्शन दिखेगा, उसमे जाए,
आप इस लिंक को ओपन करके सीधा उस पेज पर जा सकते हैं Temporarily Disable My Account
स्टेप :6, Why are you disable your account? के आगे कुछ Reasons दिए गए है, वहां कोई भी एक Reason सिलेक्ट करे और नीचे अपना instagram password भरे, उसके बाद Temporarily disable Account पर क्लिक करें,
अब आपका instagram account temporarily disable हो गया है, अब आपके कोई भी Followers को आपका Instagram Id नहीं दिखेगा, अगर आप फ़िर से अपना वहीं अकाउंट को Re-active करना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ़ अपना Instagram Account का Username और Password से Login कर लेना है, लॉगिन करने के बाद आप वहीं instagram Account temporarily disable किए हुए I'd को दुबारा वहीं से इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं, जहा से आपने अपने अकाउंट को Disable किया था,
4 Comments
Password kese pta kre
ReplyDeleteDusro ka
ReplyDeleteThe.Rahul.takhar
ReplyDeleteAapka Is Post Ke Related Sawal Hai To Yaha Comments Karke Puch Sakte Hai, Ham Jald Hi Aapki Help Karege