Ticker

6/recent/ticker-posts

Youtube Monetizatin Upadte New Rules 2018 - Voice Over Hindi Me

हाल ही में Youtube monetization update हुआ है,
और आज हम बात करेंगे Youtube Monetizatin Upadte New Rules 2018 Voice Over (October 2018) के बारे में,
इससे पहले भी Youtube ने Monetizatin Rules Update किए थे जो January 2018 में हुआ था, पहले यानी जब 2016 में अगर आप अपनी Youtube Channel Videos Monetizatin करना चाहते है तो आपको ऐसी कोई आवश्यकता नहीं थी बस आपको अपनी चैनल में सिर्फ़ Art और चैनल फोटो लगाने और 2 3 विडियो अपलोड करके भी Monetizatin enable हो जाता था,

Youtube Monetization Upadte New Rules 2018 October hindi me

यूट्यूब ने January 2018 के अपडेट में नए रूल्स अपडेट किए थे, जिसमें चैनल Monetizatin करने के लिए 12 months में 4000 hours watch time और 1000 Subscribers होने चाहिए, लेकिन इस बार October 2018 Update हुआ जिससे Youtube channel monetization करने के लिए आपको Full Unique और Quality विडियो बनाने पड़ेगी,

Youtube Monetizatin Upadte New Rules 2018 - Voice Over


न्यू रूल्स के अनुसार आप ऐसे विडियो monetize नहीं कर सकते जिसमें आपकी Real Voice ना हो, मतलब आपको Youtube Channel Monetization करने के लिए आपको अपना खुद Voice इस्तेमाल करना होगा, लेकिन जिस Youtube channel पहले से ही Monetization Enabled है उसमें ऐसे विडियो है जिसमें Voice नहीं है फिर भी उस पर Ads दिख रहे है, जो शायद Youtube Monetization Update New Rules के अनुसार उस पर Ads दिखने बंद भी हो सकते है,

Youtube monetization Update होने के बाद New Youtubers को इससे क्या फर्क पड़ेगा?


Youtube Monetization Upadte 2018 के बाद फर्क ये पडेगा कि आप ऐसे विडियो को monetization नहीं कर सकते है जिसमें आपकी वॉइस ना हो, मतलब आप अगर unique विडियो बना रहे है तो आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी इससे फालतू विडियो बनाने वाले को ज्यादा फर्क पड़ेगा, और दूसरा फर्क ये पड़ेगा कि जो लोग किसी और की विडियो को कॉपी करके उसमें वॉइस इफेक्ट्स मिक्स करके जो विडियो खुद की चैनल पर इस्तेमाल करते थे वो अब ऐसा नहीं कर पायेगे,

Youtube monetization Update - Over Voice क्या है?


Over Voice मतलब कि आपको विडियो में अपनी रियल Voice यूज़ करनी पड़ेगी, इस अपडेट में यूट्यूब ने Voice को Important कर दिया है, वहां तक की आप किसी सॉफ्टवेयर की मदद से उसमे कोई इफेक्ट्स इस्तेमाल करके भी Voice इस्तेमाल नहीं कर सकते है, अगर आप अपने Youtube channel को monetize करना चाहते है तो आपको रियल Voice के साथ विडियो बनानी पड़ेगी, अगर आपकी चैनल पर पहले से ही Monetization enabled है तो भी आपको न्यू विडियो में यहीं रूल्स फॉलो करने होगे,

Youtube monetization Update 2018 के बाद किस तरह के विडियो monetize नहीं कर सकते?


इस अपडेट के बाद आप ऐसे विडियो को monetization नहीं कर सकते जिसमें कोई voice ना हो, मतलब पहले ऐसे विडियो को monetize कर सकते थे जिसमें स्क्रीन रिकॉर्डिंग की विडियो चलती है और उसमें कोई voice नहीं होती है, Background में म्यूजिक बज रहा होता है और स्क्रीन पर scrolling Text में लिखा आ रहा होता है मतलब आप विडियो में समझा रहे हैं लेकिन उसमें आपकी Voice नहीं है, और उसकी जगह पर text होता है, ऐसे विडियो को अब आप monetize नहीं कर सकते हैं,
और इसके अलावा जो लोग किसी एप्लीकेशन से शॉर्ट फनी विडियो या कोई भी दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद से मिक्स किया गया कंप्यूटर Voice वाले विडियो पर भी monetization नहीं कर सकते,

Youtube monetization Update 2018 के बाद किस तरह के विडियो monetize कर सकते है? 


Youtube monetization Update 2018 के बाद आप ऐसे विडियो को ही monetize कर सकते है जिसमें कोई रियल voice हो, मतलब आप स्क्रीन शॉट या इमेज स्क्रॉल हो रही हो और साथ में Text लिखा हो और साथ में आपकी रियल voice भी हो,
और दूसरी बात की आप अब किसी मूवी ट्रेलर या News वाली विडियो बना रहे है तो उसमें आप अगर किसी मूवी ट्रेलर या news की कोई इमेज या कोई विडियो कट करके इस्तेमाल नहीं कर सकते,

Extra Words

तो दोस्तों youtube monetization Update 2018 October का ये अपडेट बहुत ही बेस्ट है, और इससे जो लोग दूसरे के विडियो को voice इफेक्ट्स के साथ जो इस्तेमाल कर लेते थे अब उसके विडियो monetize नहीं होगी, तो इससे unique Video बनाने वाले को बहुत फायदा होगा,


तो दोस्तों आशा करते हैं कि आपको Youtube Monetization Upadte New Rules 2018 October के इस अपडेट को अच्छे से समझ पाए, और आप अपनी Youtube चैनल को monetization कर पाओ इस नए अपडेट के साथ,

Post a Comment

0 Comments