हेल्लो गाइस आज हम आपको लिए एक पोस्ट लेकर आये है की कभी ऐसा हो की आप अपने मोबाइल का Pattern Lock भूल जाये और आपको उसे तोड़ने की जरुरत हो,
तो आपको किसी दुकान पर जाना पड़े और आपको कुछ पैसे चार्ज देना पड़े, तो इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने मोबाइल का Pin Pattern Lock भूल जाने पर आप अपने मोबाइल को खुद unlock कर सकते है,
तो आपको किसी दुकान पर जाना पड़े और आपको कुछ पैसे चार्ज देना पड़े, तो इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने मोबाइल का Pin Pattern Lock भूल जाने पर आप अपने मोबाइल को खुद unlock कर सकते है,
Android मोबाइल का Pin या Pattern Lock तोड़ने के तरीके दो है, एक है Fast Boot और दूसरा है Mobile Factory Reset करना, दोनों तरीके सेम है दोनों में कोई फर्क नहीं है लेकिन हम आपको जो तरीका इस पोस्ट में बता रहे है वो एक दम आसान है,
Mobile Pattern Lock तोड़ने के क्या क्या चाहिए
Mobile का Pin Pattern Lock तोड़ने के लिए आपको एक दूसरा मोबाइल या Pc की जरूरत होगी यानी कि आपका मोबाइल का Pattern Lock तोड़ने के लिए आपका जो मोबाइल lock हो चुका है जिसमें जो Gmail Account है, वो अकाउंट आपको दूसरे मोबाइल पर या Pc पर लॉगिन करना है,
तो अपना वो जीमेल अकाउंट दूसरे मोबाइल या Pc में लॉगिन कर लीजिए,
(अगर उसमें कोई जीमेल अकाउंट पहले से लॉगिन है तो उसे थोड़ी देर के लिए रिमूव कर दीजिए)
Android Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode
आपका मोबाइल जिसका आप Pin Pattern Lock भूल चुके है उसे अपने पास रखे और उस मोबाइल में जो Gmail Account आपने लॉगिन कर रखा है उसका Mail Address और Password पास रखे,
स्टेप 1: दूसरे मोबाइल में Google Chrome ब्राउज़र ओपन करे, और ब्राउज़र में नीचे दी लिंक ओपन करे,
स्टेप 2: ऊपर की लिंक ओपन करने पर आपको नीचे जो दिया वो पेज खुलेगा, उसमें आपका जो मोबाइल Lock है (जिसका Pattern Lock आप भूल चुके है) उस डिवाइस का नाम दिखाएगा जैसे मेरा Vivo Y51 दिखा रहा है,
तो उस डिवाइस के नाम पर क्लिक करें,
स्टेप 3: अब आपको दुबारा अकाउंट लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा, जो आपको सिर्फ़ अपना जीमेल अकाउंट का पासवर्ड एंटर करके next पर क्लिक करना है,
याद रहे जहा एरो 1 लगाया है वहा आपका वही जीमेल अकाउंट रखे जो आपके उस मोबाइल मोबाइल लॉगिन है जिसका Pin Pattern Lock आप भूल चुके है, अगर वहा दूसरा जीमेल अकाउंट दिखा रहे है तो वो अकाउंट सिलेक्ट कर लीजिए या फिर से Gmail Address Password से लॉगिन कर लीजिए,
स्टेप :4 अब आपको नीचे जो दिखाया है वो पेज दिखाएगा उसमें आपको जहा Consider Erasing Your Device का ऑप्शन दिखाया है वहां क्लिक करें तो आपको नीचे और ऑप्शन दिखेगा,
जिसमें आपको नीचे लाल रंग के Background वाले बटन में जो Yes, Erase लिखा है वहा क्लिक करके Erase कर देना है,
और next में अगर आपको confirmation के लिए कहा जाए तो Confirm कर देना है,
आपका मोबाइल Reset हो जाएगा और आपका जो Pin Pattern Lock आप भूल गए थे वो अब हट गया होगा,
Note: आपका मोबाइल में जो अकाउंट हो जैसे कि Mi फोन में Mi Account होता है जिसे लॉगिन किए बिना आप अपना Mi Phone फिर से ऑन नहीं कर सकते तो आपने मोबाइल डिवाइस के अकाउंट को जरूर याद रखे नहीं तो आपका मोबाइल ऑन नहीं होगा,
इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें, ताकि उसे भी इसकी जानकारी मिले और भी जान सके कि "पैटर्न लॉक भूलने पर - Android Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode"
0 Comments
Aapka Is Post Ke Related Sawal Hai To Yaha Comments Karke Puch Sakte Hai, Ham Jald Hi Aapki Help Karege