क्या आप किसी Facebook Fake Account से परेशान है? क्या आप Facebook Fake Account Report करना चाहते है? तो इस पोस्ट को अच्छे से पूरी पढ़े हम आपको Facebook Fake Account और Fake Account Report कैसे करे,
इसकी पूरी जानकारी आपको हम इस पोस्ट में बताएंगे,
इसकी पूरी जानकारी आपको हम इस पोस्ट में बताएंगे,
Facebook Fake Account क्या है?
Fake Account मतलब जो किसी गलत Name से Facebook बनाकर सबको परेशान करते हैं, जैसे फालतू कमेंट लाइक और Poke करते रहते है, उसका मक़सद सिर्फ़ दूसरो को परेशान करना ही होता है,
अगर आप चाहते है कि उस Fake Account को हमेशा के लिए बंद करवा दिया जाए तो नीचे बताए स्टेप फॉलो करे,
Facebook Par Fake Account Report Kaise Kare In Hindi
सबसे पहले आप उस Facebook Fake Account पर जाए जिसकी आप Facebook Fake Account Report करना चाहते है,
Step:1 उसकी Profile पर नीचे फोटो में जो दिखाये है उस तरह से 4 ऑप्शन होगे,
जिसमें आपको More के ऑप्शन पर जाना है,
Step: 2 अगले पेज पर आपको 5 ऑप्शंस दिखेगी जिसमें सबसे उपर Give Feedback Or Report This Profile पर जाना है,
Step: 4 अब अगले पेज पर आपको Facebook को बताना है, कि आप किसलिए इस Account की Report करना चाहते है,
तो उसमें Fake Account Select करना है नीचे फोटो में जैसे दिखाया है वैसे,
और उसके बाद नीचे Send का बटन दिया गया है वहां से Facebook को Fake Account Report Send करनी है,
अब आपका Facebook को Fake Account Report सबमिट हो गया है, अगले 72 घंटे में Facebook इस Account को Review (समीक्षा) करेगा और एक्शन लेगा,
अगर आप चाहे तो अगले पेज पर आपको इसे Block या Unfollow करने का ऑप्शन मिलेगा वहा से आप direct उस Fake Account को Block या Unfollow कर सकते है,
Note : अगर आप असली Facebook Account को Fake Account Report करते है तो वो Account बंद नहीं होगा,
तो सोच समझ कर Fake Account Report करे,
आपकी ये Fake Account Report की Facebook के कर्मचारियों के द्वारा इसकी समीक्षा की जाती है, अगर उन्हें ये सच में Fake Account लगता है, तो तो उसके Facebook Account पर Verification की मांग करेगा,
अगर वो Account असली है तो उसे अपना Identity Card सबमिट करने के लिए कहेगा, और अगर वो अपना Identity सबमिट करेगा तो उसका Account फ़िर से Active हो जाएगा,
0 Comments
Aapka Is Post Ke Related Sawal Hai To Yaha Comments Karke Puch Sakte Hai, Ham Jald Hi Aapki Help Karege