अगर आप Facebook Users है तो आपके लिए ये जानकारी "Facebook Id Password Change Kaise Kare Apna Fb Password Kaise Jane" बहोत ही मददगार साबित हो सकती है,
बस एकबार आप इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़ लीजिए मानते हैं किआप अपना Login Facebook Id Password भूले नहीं है, लेकिन अगर आपको आने वाले समय के लिए ये जानकारी बहोत मददगार रहेगी, बहोत से ऐसे लोग है जो अपना Facebook Login Password भूल जाते हैं,
और फिर वो फिर से अपना Facebook Account को रिकवर नहीं कर पाते हैं, तो वह बहोत निराश हो जाते हैं, इस बात से की उसका वह Facebook Account पुराना है, और उसमें उसके सभी दोस्त उस Facebook Account की friends list में है, और वह Account पॉपुलर भी है, अगर नया Facebook Account बनाते है तो सभी फ्रेंड फिर से ढूंढना मुश्किल हो जाता है,
बहोत से लोग पासवर्ड भूल जाने की डर से उसी मोबाइल नंबर को पासवर्ड के रूप में पसंद करते है, जिस मोबाइल नंबर से उसने अपना Facebook Account बना रखा है, और वो मोबाइल नंबर उसका primary नंबर भी होता है, इसी बात का फायदा उठाकर कोई उसका Facebook Account Login करके use भी कर लेता है, या hack भी कर लेता है,
बहोत से लोग इसी चक्कर में 2 या 3 3 Facebook Account बना लेते है, पुराने Account का पासवर्ड भूल जाते है, और किसी और मोबाइल नंबर से नया Facebook Account बना लेते है,
तो चलो बहोत हो गई बातें अब Trick पर आते है,
Facebook Id Password Change Kaise Kare Apna Fb Password Kaise Jane
![]() |
Facebook Id Password Recover Kaise Kare |
क्या आप अपना Facebook Id Password भूल गए हैं?Don’t Worry आपका Facebook Account फिर से re-open हो जाएगा इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी बताई गई है, जिससे आप अपना Facebook Login Password भूल जाने के बाद भी आप अपना Facebook Account Login कर सकते है, और नया Password भी सेट कर सकते है...
आपको Facebook Application से करने का तरीका बता रहे है अगर आप Facebook Application से करेगे तो बहोत ही असानी से कर सकते है,
अगर आप ब्राउज़र से करना चाहते है, तो ब्राउज़र से भी कर सकते है, उसमें भी सेम तरीका ही है,
ब्राउज़र से करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके कर सकते है www.facebook.com
स्टेप : 1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Facebook Application ओपन करे और अपना नीचे इमेज में जैसे दिखाया है, वैसे नीचे पासवर्ड भूल गए? पर क्लिक करें,
स्टेप : 2 अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करे जिस नंबर से आपने Facebook Account बनाया है,
मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद Find Your Account पर क्लिक करें,
स्टेप : 3 Confirm Via SMS पर क्लिक करें जैसे नीचे इमेज में बहोत ही अच्छे से बताया गया है, ठीक वैसे ही करे,
स्टेप : 4 अब आपको अपने Register Mobile Number यानी आपने जिस नंबर से अपना Facebook Account बनाया है, और उपर दिए स्टेप्स अनुसार उस मोबाइल नंबर पर एक Facebook की तरफ से SMS प्राप्त होगा तो अपना मैसेज इनबॉक्स चेक करे और उस SMS को खोले जिसमें 6 अंको का Confirmation Code दिया होगा उसे आपको नीचे इमेज जो बॉक्स है वहां वो 6 अंक एंटर करे और finally CONTINUE पर क्लिक करें,
अगर आपको पासवर्ड प्राप्त नहीं हुआ तो Send SMS Again पर क्लिक करें आपको कोड मिल जाएगा
स्टेप : 5 अब आपके सामने नीचे दिए इमेज की तरह पेज आता है, तो Keep me logged in पर क्लिक करें अगर ये पेज ना आए तो आप सीधा स्टेप : 6 पर जो पेज दिया है, वो पेज आएगा,
स्टेप : 6 अब 1 बार अपना नया पासवर्ड एंटर करे और CONTINUE पर क्लिक करें,
Yaha Se Padhe
CONGRATULATIONS : आपका Facebook Account रिकवरी हो गया है, जिसका पासवर्ड आप भूल गए थे
दोस्तो ये जानकारी अगर आपको पसंद आई है, तो प्लीज इसे अपने दोस्तों से शेयर करना ना भूले
नीचे WhatsApp और Facebook शेयर buttons दिए हैं वहां ये जानकारी अपने दोस्तों जरूर शेयर ताकि आपके दोस्त भी Facebook Account का पासवर्ड रिकवरी करना जान पाये और आपके दोस्तों की भी हेल्प करे उसके Facebook Account रिकवरी करने में,
1 Comments
Kisi dusre ki fb I'd ka password Kaise pata kare?
ReplyDeleteAapka Is Post Ke Related Sawal Hai To Yaha Comments Karke Puch Sakte Hai, Ham Jald Hi Aapki Help Karege